Breaking

News
मुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जान
Ideal Pathology

हजारीबाग में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या

4279 Views

हजारीबाग में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या,

e701663f 2e4c 48c1 b5b7 1accc5ba9545

इचाक ब्लॉक के सालपर्णी स्थित बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे मृतक कुटुमसुकरी गाँव के शंकर रविदास ,लगभग 10 से 15 लाख कैश लेकर भागे आरोपी !

मृतक शंकर रविदास 👇🏻

a0dd1914 0529 4c5d 8313 85bb744264a7

हजारीबाग में अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों कीतलाश कर रही है.

IMG 0729

हजारीबाग: एक बार फिर हजारीबाग में गोली चली ,अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना इचाक प्रखंड के सल्फानी के पास सिजुआ स्कूल के पास की है. पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मियों ने बताया की शंकर रविदास बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

दरअसल, सिजुआ स्कूल के पास दो अज्ञात अपराधी बाइक से पहुंचे थे. उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास को गोली मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें तीन गोली छाती में मारी गई है. वह बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. पिछले तीन दिनों से बैंक बंद था. पूरा कैश कलेक्शन पेट्रोल पंप संचालक के पास था जिसे बैंक में जमा करना था. लगभग 12:00 बजे दिन के आसपास मैनेजर पैसे जमा करने के लिए निकले. तभी पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जानकारी के अनुसार बैग में लगभग 10 से 15 लाख रुपए कैश था. वहीं अज्ञात अपराधी वारदात को अंजां देने के बाद जंगल की ओर फरार हो गए.

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग तेज

घटना के बाद शंकर रविदास को हजारीबाग के आरोग्यम (एक निजी )अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, घटनास्थल की ओर रवाना हुए. उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. जब यह जानकारी फैली तो स्थानीय समाजसेवी और नेता अस्पताल पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच के साथ साथ पुलिस बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाएं.

IMG 0704

अस्पताल पहुंचे हज़ारीबाग़ सदर SDPO अमित आनंद ने कहा,

'रास्ते में एक युवक को गिरा हुआ देखा गया था. इस दौरान पुलिस की गश्त करने वाले वाहन की नजर पड़ी. जब उसे देखा गयातो उसके शरीर से खून निकल रहा था. उस समय वह जीवित था. अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई है. पूरे क्षेत्र मेंअपराधियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. कुछ पैसों की भी लूट होने की बात कही जा रही है. पैसा कितनाथा इसे लेकर अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है':

IMG 0731

अस्पताल पहुँचे ज़िला परिषद् अध्यक्ष उमेश मेहता ने कहा ,

"इचाक में इन दिनों नशा का गोरखधंधा चल रहा है जिसकी चपेट में कई युवा हैं. नशाखोरी के कारण क्षेत्र में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक बार फिर अपराधियों ने इचाक में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच होनी चाहिए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि लगभग 10 लाख रुपए के आसपास की लूट हुई है.

IMG 0705

मौके पर पहुँचे पूर्व  MLA कैंडिडेट बटेसर मेहता

BAKATHHA विधानसभा से जो इचाक क्षेत्र के रहने हैं उन्होंने कहा , प्रशासन से CCTV कैमरा की जाँच की मांग कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं ,

वहीँ युवा नेता इचाक के रहने वाले गौतम मेहता ने मुआवज़े की मांग की!

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.