Breaking

News
मुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जान
Ideal Pathology

एक महीने पहले इचाक के पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्याकांड का हुआ खुलासा

1307 Views

एक महीने पहले इचाक के पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्याकांड का हुआ खुलासा,,

गुप्त सूचना व हजारीबाग पुलिस प्रशासन की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी

आज से तकरीबन एक महीना पहले 15 अप्रैल को इचाक थाना क्षेत्र के सालफर्नी में पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक कुटुंबसूत्री गांव का रहने वाला था।

IMG 3718

घटना उस वक्त हुई थी जब शंकर पेट्रोल पंप का तीन दिन का कलेक्शन बैंक में जमा करने जा रहे थे। यह राशि करीब 16 से 18 लाख रुपए थी।

बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी।हमलावर रुपए लेकर वारदात के बाद सीजुआ जंगल की तरफ भाग गए थे।

उपरोक्त घटना पर हजारीबाग जिला प्रशासन अपनी खुफिया तंत्र को लगा कर रखा था। अंततः इस पर हजारीबाग पुलिस प्रशासन को सफलता प्राप्त हुई।

कैसे मिली सफलता,,

दिनांक 26 मई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर इचाक थाना क्षेत्र के रहिया मोड़ के पास दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया।वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।तत्पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री अमित आनंद (भा.पु.से) अनु०पु०पदा० सदर के नेतृत्व में सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अविलम्ब ईचाक थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर सघन चेंकिग अभियान लगाया गया।

IMG 3717

करीब 13.10 बजे रहिया मोड़ के पास एक बिना नंबर के काला रंग के मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर रहिया जंगल की ओर भागने लगे ,जिन्हें पीछा किया तो वे मोटरसाईकिल छोड़कर जंगल की ओर दौडने लगे तो उन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर भागते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

पकड़ाये दोनों व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर वे दोनों अपना-अपना नाम 1)राहुल कुमार उर्फ रॉकी उर्फ दीपक कुमार दास, पिता स्व० द्वारिका रविदास, साकिन-नगवां महल्ला, डी०सी० ऑफिस चतरा के पास थाना-सदर, जिला-चतरा

2)शिव कुमार उर्फ शिवा पिता महेश कुमार ग्राम-शेखा, थाना-मुफसिल, जिला-हजारीबाग बताया

तलाशी लेने पर राहुल कुमार उर्फ रॉकी उर्फ दीपक कुमार दास के कमर में खोसा हुआ 07.65 बोर का लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ ।

सख्ती से पूछताछ करने पर किया खुलासा,,,

दोनों आरोपी जब पुलिस के पकड़ में आ गए तो उनसे शक्ति से पूछताछ की गई तब उन्होंने कबूला कि वे इचाक के रास्ते में आने वाले व्यापारियों को हथियार दिखाकर डरा धमका कर लूटपाट करने का काम करते थे साथ ही उन्होंने विगत माह में ईचाक थाना क्षेत्र के सिझुआ के पास सालपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 14 लाख रूपया लूटे थे इसे भी कबूला।

घटनास्थल से इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने वालों में मुख्य रूप से श्री अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सह पुलिस उपाधीक्षक (मु०) हजारीबाग।

पुलिस निरीक्षक मो० शाहिद रजा, दारू अंचल

. पु०अ०नि० संतोष कुमार ईचाक, थाना प्रभारी

. स०अ०नि० नसीम अख्तर सिद्धकी,

ईचाक थाना ,

ईचाक थाना के सशस्त्र बल शामिल थे

वीडियो नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर देखें

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.