
हनीमून मनाने गए नवविवाहित रहस्यमयी ढंग से हुए गायब, पहाड़ियों में गुम यह प्रेम कहानी अब बन गई है एक गहरी मिस्ट्री
3070 Views
हनीमून मनाने गए नवविवाहित रहस्यमयी ढंग से हुए गायब
शादी के महज 12 दिन बाद हनीमून पर निकला इंदौर का नवविवाहित जोड़ा मेघालय में रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। आखिरी बार 23 मई को संपर्क हुआ, स्कूटी लावारिस मिली, पर दोनों का कोई सुराग नहीं,11 मई को हुई थी दोनों की शादी,
पहाड़ियों में गुम यह प्रेम कहानी अब बन गई है एक गहरी मिस्ट्री।
शादी के 12 दिन बाद लापता हुआ नवविवाहित जोड़ा!
इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम हनीमून के लिए मेघालय घूमने पहुंचे थे।23 मई के बाद अचानक दोनों से संपर्क टूट गया। पुलिस और ग्रामीण दिन-रात जंगलों और पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी, वह शिलॉन्ग से 50 किलोमीटर दूर सोहरारिम गांव में लावारिस हालत में मिली। स्कूटी मिलने के बाद केस में रहस्य और गहरा हो गया।उन्होंने ने नोंग्रियाट गांव में पर्यटक गाइड के साथ रुककर लिविंग रूट्स ब्रिज देखा था। इसके बाद वे मावलखैत गांव की ओर अकेले निकल पड़े, जहां से उनका कोई अता-पता नहीं चला।
फोन का अंतिम लोकेशन से भी नहीं सुलझ पाई गुत्थी
दोनों के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन मावलखैत गांव में ट्रेस हुई थी। लेकिन इसके बाद उनके फोन स्विच ऑफ हो गए। पुलिस का मानना है कि यही उनका अंतिम लोकेशन हो सकता है।पूर्वी खासी हिल्स पुलिस ने गांव के रक्षा दल और ग्रामीणों की मदद से एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। पहाड़ी और खतरनाक इलाकों में लगातार खोजबीन की जा रही है।
दर्जनों पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों के साथ की जा रही खोजबीन
नव विवाहित जोड़े के अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो जाने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और ग्रामीण मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं उन्हें पहाड़ों पर्वतों से लेकर उन तमाम संभावित जगहों पर ढूंढा जा रहा है जहां से उनका संपर्क रहा था सर्च ऑपरेशन में 50 से अधिक पुलिसकर्मी और दर्जनों स्थानीय लोग शामिल है परंतु इस संदर्भ में अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
परिवार वाले परेशान लगा रहे सरकार से गुहार,,,,
नव विवाहित जोड़ों के लापता होने की खबर जब उनके परिवार वालों तक पहुंची तो वे काफी परेशान हो ग़ए ,विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बच्चों को खोजने उन्हें वापस लाने की अपील सरकार और पुलिस प्रशासन से लगा रहे हैं।
मध्य प्रदेश की सरकार ने मेघालय सरकार से मांगा सहयोग,,,
एम.पी सीएम मोहन यादव ने मेघालय के सीएम संगमा से फोन पर बात कर सर्च ऑपरेशन तेज करने का अनुरोध किया। संगमा ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
दुर्घटना या कोई साजिश ?
नव विवाहित जोड़े के रहस्यमय तरीके से लापता होने की खबर पर लोग अपनी-अपनी समझ के अनुसार अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं ।ये कोई साजिश भी हो सकती है। या वे किसी तरह की आकस्मिक दुर्घटना का शिकार हुए हो गए होंगे ।इन्हीं संभावनाओं के बीच अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है।
