Breaking

News
मुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जान
Ideal Pathology

केरेडारी में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात,हुई अंधाधुंध फायरिंग

2976 Views

केरेडारी में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात,हुई अंधाधुंध फायरिंग,

IMG 4344

हजारीबाग पगार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी में रविवार, 1 जून की रात लगभग 8 बजे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सदस्यों ने हिंसक वारदात को अंजाम दिया। संगठन से जुड़े उग्रवादियों ने केडी कोल परियोजना में कार्यरत बीजीआर कंपनी के दो स्कैनिया वाहनों को निशाना बनाकर पहले उन पर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर आग के हवाले कर दिया। इस गोलीबारी की घटना में एक युवक के घायल होने की सूचना मिली है। आग लगने से दोनों वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन प्रारंभ की।थाना प्रभारी विक्की ठाकुर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

f368aca7 0711 4f74 a728 9000ebb6f609

घटनास्थल से टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर "कौशल जी" के नाम से एक पत्र भी बरामद किया गया है, जिसमें एनटीपीसी, सीसीएल, एलएंडटी सहित डीओ होल्डर कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वे संगठन से बातचीत किए बिना कोई भी कार्य न प्रारंभ करें। पत्र में यह भी धमकी दी गई है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो भविष्य में इससे भी गंभीर घटनाएं घट सकती हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कंपनियों पर होगी।

IMG 4342

थाना प्रभारी विक्की ठाकुर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.