Breaking

News
मुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जान
Ideal Pathology

हज़ारीबाग़ में 41 हज़ार नगद और जेवर ले उड़े चोर ,डर से महिला रूम में हुई

2699 Views

हजारीबाग में चोरों की बड़ी हिम्मत

लोगों के रहते हुए सुबह घर से की चोरी

IMG 6700

आए दिन हजारीबाग शहर में छीनतई लूटपाट चोरी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। आए दिन शहर में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है चोरों की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है, कि घर में लोगों के रहते हुए भी चोर घर में चोरी करने घुस जा रहे हैं।

आज की घटना हजारीबाग के ओकनी मोहल्ले में घटित हुई। पहले सुबह चोरों ने घर को निशाना बनाया और 41000 नगद और जेवर लेकर भाग गए। उस समय महिलाएं घर में ही थी। डर से महिलाओं ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

IMG 6705

बताया जा रहा है की घटना हजारीबाग शहर के ओकनी तालाब गली नंबर 1 में सुबह तकरीबन 4:30 बजे घटित हुई है।

जिनके घर यह चोरी की घटना हुई उनका नाम विशाल सिन्हा है और वह पेशे से बस कंडक्टर है।

IMG 6706

चोरों ने पूरी घटना को सिर्फ 5 मिनट में अंजाम दिया वह घर में घुसे और गोदरेज का दरवाजा तोड़ते हुए 41000 नगद और सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। जिस समय यह घटना हुई उसे समय भुक्त भोगी की पत्नी सिमरन उनके बच्चे वह उसकी बहन घर पर ही थी डर से उन्होंने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था सिमरन ने बताया कि उनके पति विशाल सुबह 4:00 बजे अपनी ड्यूटी के लिए निकल गए थे। उनके जाने के कुछ समय पश्चात ही चोर घर पर आए और घटना को अंजाम दिए।खुद को कमरे में बंद करके सिमरन ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। जब तक इस घटना की सूचना सभी तक पहुंचती। लोग घटनास्थल पहुंचते ,उसके पहले ही चोर वहां से घटना को अंजाम देकर जा चुके थे। घटनास्थल में तीन सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए।

IMG 6702

घनी आबादी वाले क्षेत्र और बीच शहर में स्थित शिवपुरी ओकनी नूरा,जैसे इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है ।इसके पहले भी शिवपुरी ओकनी में कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।

इसके पहले कई घटनाएं हुई है चोरी की हज़ारीबाग़ के अंदर |

दैनिक भास्कर के अनुसार 13 अक्टूबर 2024 को हजारीबाग के शिवपुरी मोहल्ले में चेतलाल राम के पुत्र शशिकांत कुमार के घर में चोरी हुई थी। चोरी में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी शामिल था ।

हिंदुस्तान अखबार के अनुसार 19 मई 2025 को हजारीबाग में चोरों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर आसीन अधिकारी रविरंजन के रामनगर-विष्णुपुरी मार्ग अंतर्गत जगदीश कॉलोनी स्थित उनके आवास को निशाना बनाया था। दो अलग-अलग खिड़कियों को तोड़कर चोर घर में घुसे थे,वहां दो कमरों में अलमीरा, बक्शे, ब्रीफकेस आदि के लॉक तोड़ बेशकीमती सोने-चांदी की ज्वेलरी, कपड़े और बर्तन लेकर भाग गए थे।

15 मई 2025 को सदर अस्पताल के सामने मेडिकल दुकान से चोरों ने दुकान के सीट को हटाकर चोरी को अंजाम दिया था

27 फरवरी 2025 को हजारीबाग हैंडलूम दुकान के छत को तोड़कर चोरों ने दुकान में छोरी कौन जम दिया था।

ऊपर की घटनाओं के अलावे ऐसी दर्जनों चोरी की घटनाएं हैं जिसमें चोरों ने घरों और दुकानों से लाखों रुपए की चोरी की थी।

यदि घनी आबादी वाले क्षेत्र में चोरों का साहस इतना बढ़ गया है। तो उन जगहों पर क्या स्थिति होगी ।जहां पर घनी आबादी नहीं है, इस तरह की घटनाओं से लोगों में गुस्सा है। और भी अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि लोगों की सुरक्षा की गारंटी कब होगी और इस तरह के चोरी डकैती लूट पाट जैसी घटनाओं पर रोक कब लगेगा।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.