
झारखंड के हजारीबाग के पावर लिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले शोभित यादव
4517 Views
Written by स्नेहा and edited by Faiz Anwar
झारखंड के हजारीबाग के पावर लिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले शोभित यादव
कहते है न कि अपना पैशन को कभी नहीं छोड़ना चाहिए तो इसका बेहतरीन उदाहरण है हजारीबाग के शोभित यादव जो विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज के एक छात्र है ।
झारखंड के हजारीबाग के बेहतरीन पावरलिफ्टिंग में नाम रोशन करने वाले शोभित यादव जिन्होंने सिर्फ 21 की उम्र में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था और अब 22 की उम्र में वो एशियन चैंपियन भी बने है । उन्होंने पावरलिफ्टिंग करके कुछ अनोखा कीर्तिमान हासिल किया,3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल जीता है ।
1 साल पहले जून 2024 के पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में शोभित यादव ने भाग लिया था जो पूरे देश में अपने केटेगरी में 287.5 kg वजन उठा कर उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड बनाया था और उसके बाद वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। अब वह उससे भी एक स्टेप और आगे बढ़ गए है उन्होंने पॉवरलिफ्टिंग में 300 kg वजन उठाकर एशियन चैंपियनशिप में अपना रिकॉर्ड दर्ज किया। जिसमें उन्हें डेड लिफट में 1 गोल्ड मेडल, बेंच प्रेस में 1 गोल्ड मेडल और स्कॉट में 1 सिल्वर मेडल मिला।
शोभित यादव जो कि पढ़ाई और, पावर लिफ्टिंग के साथ साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग भी देते है । और अब वह बहुत जल्द ही हमें विश्व चैंपियनशिप में भी नजर आयेगे और अपने देश और हजारीबाग का नाम भी रोशन करेंगे ।
पूरा interview हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं !
लिंक नीचे 👇🏻
