Breaking

News
हज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जानदुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, वजन 5 ग्राम और कीमत 75 लाखझारखण्ड के विधायक के रिश्तेदारों को साँप ने काटा,3 की गई जान
Ideal Pathology

बिहार को किया वादा पूरा करने आया हूं - पीएम मोदी, प्रधानमंत्री मोदी का 2 दिनों का बिहार दौरा

1267 Views

बिहार को किया वादा पूरा करने आया हूं - पीएम मोदी

बिहार में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित है आम जनता

प्रधानमंत्री मोदी का 2 दिनों का बिहार दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की बिहार यात्रा के पहले दिन पटना पहुंचे और एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम के बाद वहां से रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से बिहार चुनाव तक बात की।

IMG 4091

ऑपरेशन सिंदूर के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी

बिहार यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री के बिहार आने से पहले ही बिहार की राजधानी पटना ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टरों और तिरंगे झंडे से सजा दिया था। प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव के साल में राज्य की राजनीति के लिए इस अहम यात्रा पर पहुंच रहे थे।उन्होंने पटना में रोड शो किया। प्रधानमंत्री के इस रोड शो के लिए भाजपा ने 32 जगहों पर स्टेज बनाए हैं। रोड शो पटना एयरपोर्ट के मॉडल स्वरूप के लोकार्पण के बाद शुरू हुआ। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से अरण्य भवन, केंद्रीय विद्यालय, शेखपुरा मोड़ होते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने से निकलते हुए बेली रोड पर सीधे लंबी यात्रा करते हुए,फिर आयकर गोलंबर से घूमते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचें।प्रधानमंत्री मोदी जी में पटना एयरपोर्ट के विश्वस्तरीय स्वरूप का उद्घाटन किया। वह यहां पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद रोड शो में शामिल हुए।

पीएम मोदी का भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत

IMG 4092

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में भाजपा कार्यालय तो पहुंचे उन्होंने वहां नेताओं से मुलाकात के अलावा ज्यादा वक्त नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी भाजपा नेताओं से अटल सभागार में मिले। बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, पार्टी के कोटे से बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व सम्राट चौधरी के साथ बिहार सरकार के मंत्री, भाजपा के सांसद, विधायक और विधान पार्षद उनसे मिले। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे कई नेता भी यहां मौजूद थे। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री आगामी चुनाव के लिए नेताओं का उत्साहवर्धन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  बिहार दौरा कई मायनों में है महत्वपूर्ण।

पीएम मोदी अपने दौरे के पहले ही दिन गुरुवार को विकास की सौगात से नवाजने के साथ-साथ सियासी माहौल बनाने की कवायद करते नजर आए।पटना में उद्घाटन और शिलान्यास के जरिए विकास की इबारत लिखने की कोशिश की, तो दूसरी तरफ गोलंबर से बीजेपी दफ्तर तक रोड शो करके बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. इतना ही नहीं, बीजेपी नेताओं को 2025 की चुनावी जंग जीतने का भी पीएम मोदी ने मंत्र दिया, तो बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के घर जाकर सियासी समीकरण साधते नजर आए।

बिहार दौरे के दूसरे दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत आज (शुक्रवार को) रोहतास जिले के बिक्रमगंज में कार्यक्रम को संबोधित किया। बिक्रमगंज में पीएम मोदी ओपन जीप पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ मंच पर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को फिर चेताया और कहा कि यह तरकस का एक ही तीर है। अगर आतंक का फन फिर उठेगा तो भारत उसे बिल से निकालकर कुचल देगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के बाद उन्होंने बिहार की धरती (मधुबनी) से ही आतंकियों को कड़ी सजा देने का वचन लिया था, अब वो वादा पूरा करके ही वापस बिहार आए हैं।

बिहार दौरे के मायने

आगामी कुछ महीनो में है बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज  जायेगा। बिहार की राजनीति और बिहार की सत्ता में जीत कितना महत्वपूर्ण है। यह प्रधानमंत्री मोदी अच्छे से समझते हैं।लोकसभा चुनाव में सरकार बनने के बाद विधानसभा में भी एनडीए की सरकार बने। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का यहां के आम जनता और पार्टी कार्यकर्ता और नेतृत्वकर्ता में वह भरोसा और विश्वास जगाना जरूरी था।क्योंकि केंद्र की सत्ता की चाभी का रास्ता कहीं ना कहीं बिहार से होकर गुजरता है।बिक्रमगंज रैली से पीएम मोदी ने शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साधा। इस सभा में कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर जिले से बड़ी संख्या में लोग आए। इन चारों जिलों (शाहाबाद) में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी एवं एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा था।मोदी जी बिहार चुनाव के पहले इन कमजोर कड़ियों को जोड़कर मजबूत करने की कोशिश की।

पीएम मोदी ने सिक्सर किंग वैभव सूर्यवंशी से की मुलाकात

IMG 4086

इस वर्ष के आईपीएल मैच में ताबड़तोड़ 35 गेंद में शतक बनाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने की मुलाकात और इस युवा खिलाड़ी के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी के बिहार दौरे से क्या सौगाद मिला बिहार को

पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट बटन दबाकर बिहार को 48500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें कई हाइवे, रेलवे और बिजली की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इसके पूर्व अन्य कहीं योजनाओं की शुरुआत की।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.