Breaking

News
हज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जानदुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, वजन 5 ग्राम और कीमत 75 लाखझारखण्ड के विधायक के रिश्तेदारों को साँप ने काटा,3 की गई जान
Ideal Pathology

बिना विकल्प दिए पुरानेव भवन को तोड़ना छात्रों के भविष्य खिलवाड़ करना है

1506 Views

नया विद्यालय भवन तैयार नहीं

पुराने की हो रही है तोड़ने की तैयारी

छात्रों और ग्रामीणों में आक्रोश,

बिना विकल्प दिए पुरानेव भवन को तोड़ना छात्रों के भविष्य खिलवाड़ करना है

IMG 6115

मामला हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड के जोरदाग गांव का है।जोरदाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय के तीन सौ व बच्चों का भविष्य कोल कंपनी के हित के कारण बीच मझधार में फंस गया है।

एनटीपीसी कोल परियोजना से प्रभावित होने के कारण जोरदाग  उत्क्रमित मध्य विद्यालय को आगर टोला के एक पांचवीं कक्षा तक  संचालित होने वाली स्कूल में शिफ्ट कराने की कवायद चल रही है।

विस्थापन की समस्या

IMG 6114

कोयला उत्खनन के कारण केरेडारी में विस्थापन एक बड़ी समस्या है। ऐसे में जिस स्थान पर विद्यालय है वह क्षेत्र का भी अतिक्रमण कर लिया गया है और उसे थोड़ा जाना है।तो यह सवाल उठाना जायज है कि बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी। विद्यालय भवन को तोड़ने के पूर्व इसे सुलभ और सही जगह पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए था।

जोरदाग उत्क्रमित विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक है जबकि उन्हें एक ऐसे विद्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है।जहां कक्षा एक से पांच तक के बच्चे ही पढ़ाई करते हैं और उसे स्कूल में पूर्व से ही संसाधनों की कमी है। ऐसे में यह छात्र भी जब वहीं शिफ्ट कर जाएंगे।तो उनका क्या होगा इस स्थिति का जायजा लिया जाना जरूरी है। अन्यथा छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।

क्यों है ग्रामीणों में आक्रोश

विद्यालय स्थानांतरित करने और उसे तोड़े जाने के मामले में स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है क्योंकि स्थानीय कंपनी द्वारा विद्यालय को तोड़ने के पूर्व वहां के बच्चों को स्थानांतरित होने वाली जगह उपलब्ध कराया जाना चाहिए था। जिस विद्यालय को तोड़ा जा रहा है वहां की स्थिति उस विद्यालय से कई गुना बेहतर है जहां उन्हें स्थानांतरित करने का योजना बनाया जा रहा है। लेकिन स्थानांतरण के पूर्व ही विद्यालय को तोड़ा जाने का प्रयास शुरू हो गया है।और जिस विद्यालय में बच्चों को स्थानांतरित किया जा रहा है। वहां की स्थिति पहले से ही खराब है। इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बिना सही विकल्प दिए विद्यालय को तोड़ा जाना जायज नहीं है।

विद्यालय में स्थानांतरण नहीं किए जाने को लेकर चंद्रगुप्त कोल परियोजना के महा प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने उपायुक्त को लिखित रूप से कहा है । कहा कि जिस विद्यालय में बच्चों को शिफ्ट कराया जा रहा है वह विद्यालय चंद्रगुप्त कोल क्षेत्र में आता है। इसलिए इन बच्चों को अन्यत्र कहीं स्थानांतरित की जाए। लोगों का कहना है कि 300 बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था को कोल कंपनी के लिए छीना जा रहा है। अगर यही करना था तो कहीं कोयलांचल क्षेत्र से हटकर उनके लिए एक खूबसूरत विद्यालय स्थापित किया जाता तो सराहनीय कदम होता।यही कारण है कि जोरदाग गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को बिना वैकल्पिक भवन या अस्थायी व्यवस्था के हटाने की प्रक्रिया ने ग्रामीणों को आंदोलित कर दिया है।

समस्या के समाधान को लेकर विचार किया जा रहा -उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह

IMG 6120

स्थानीय ग्रामीण भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके नौनिहाल कहां शिक्षा प्राप्त करेंगे. सोमवार को बच्चे विद्यालय गए थे. मंगलवार को नोटिस लगाने के बाद नए विद्यालय में छात्र और शिक्षक गए. वहां बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाए और अब सभी इस बात को लेकर परेशान हैं कि आगे क्या स्थिति बनेगी. इस पूरे प्रकरण में हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा है कि इस मामले के समाधान को लेकर उत्खनन करने वाली कंपनी के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. बहुत जल्द समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा प्राथमिकता है

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.