
हजारीबाग जिले में 19 जून 2025 को कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय रहेंगे बंद*
2497 Views
*भारी बारिश की संभावना के कारण*
*हजारीबाग जिले में 19 जून 2025 को कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय रहेंगे बंद*
मौसम विज्ञान केंद्र, बिरसा मुंडा विमानपत्तन, रांची द्वारा 17 जून 2025 को जारी विशेष बुलेटिन एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार की सलाह के आलोक में हजारीबाग जिला Red Zone के अंतर्गत चिह्नित किया गया था। इसे ध्यान में रखते हुए Disaster Management Act 2005 की धारा 34 के तहत उपायुक्त, हजारीबाग द्वारा आदेश निर्गत किया गया है कि जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की पठन-पाठन गतिविधियां दिनांक 19 जून 2025 तक स्थगित रहेंगी।
यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रमुख शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त अवधि में विद्यालय बंद रखने के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
