Breaking

News
मुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जान
Ideal Pathology

JSSC CGL ,जिन छात्रों पर लगे पेपर लीक के आरोप उनमें कुल 28 में 10 छात्र  हुए सफल

850 Views

जिन छात्रों पर लगे पेपर लीक के आरोप

उनमें कुल 28 में 10 छात्र  हुए सफल

बीते साल हुई JSSC CGL परीक्षा की अब तक हुई CID जांच में कई अहम और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. CID की जांच में यह बात सामने आई है कि पेपर लीक के मास्टरमाइंड शशिभूषण दीक्षित और अन्य आरोपियों के पास से बरामद हुए मोबाइल में 28 अभ्यर्थियों की लिस्ट, उनके परीक्षा का क्रमांक (रोल नंबर), परीक्षा केंद्र और एजेंट का नाम लिखा हुआ पाया गया. आरोपियों के मोबाइल से जो सूची बरामद हुई है, उसमें से 10 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।

बैंक खातों से मिले लेन-देन के सबूत

सीआईडी ने इस केस में जिस कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है, उसकी पत्नी के आईसीआईसीआई बैंक के खाता संख्या 132501003642 और स्टेट बैंक के खाते में सीजीएल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं.

अभ्यर्थियों से सबसे ज्यादा वसूली शशिभूषण दीक्षित ने की है.  सीआईडी के मुताबिक, शशिभूषण दीक्षित के यस बैंक के अकाउंट नंबर 0243520000122 और एक्सिस बैंक के खाता नंबर 922010031951920 में 8 लाख से ज्यादा की रकम ली गई है.

एक आरोपी मनोज कुमार ने UPI के जरिए ऋषभ नाम के अभ्यर्थी से एक लाख रुपए लिया है।

सीआईडी की जांच में जो सबसे महत्वपूर्ण बात सामने आई है, वह ये है कि जो अभ्यर्थी, पेपर लीक केस के आरोपियों के संपर्क में थे, वह सफल हुए हैं और उनका 19 और 20 सितंबर 2024 का मोबाइल लोकेशन नेपाल सीमा पर पाया गया है.

अभ्यर्थियों की मांग-सीबीआई करें जांच

दरअसल JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की दो शिकायतें रांची पुलिस ने दर्ज की थी, जिसे CID ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या 1/2025 और 2/2025 दर्ज की है.  इस केस में एजेंसी ने करीब एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल एजेंसी ने इस मामले में अपनी जांच जारी रखी है वहीं दूसरी तरफ परीक्षा के बाद पेपर लीक की खबरों से असंतुष्ट छात्रों के बड़े समूह ने हाईकोर्ट का रूख किया है और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। अब तक जितने भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है सभी के सभी के आवेदन को हाई कोर्ट ने रद्द करते हुए उन्हें बल देने से मना कर दिया।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.