Breaking

News
मुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जान
Ideal Pathology

मेघालय में लापता राजा की मौत पर बड़ा खुलासा,पत्नी सोनम को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

2861 Views

दो राज्यों की पुलिस कर रही थी इस मामले की जांच

आखिर हुआ खुलासा

मेघालय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस मामले की जांच में थे सक्रिय

राजा रघुवंशी केस में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी,

3 हमलावर गिरफ्तार, सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में किया सरेंडर

क्या था मामला?

IMG 3813

20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे दोनों

सोनम और राजा रघुवंशी 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे। 23 मई को नोंग्रियाट गांव के डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव सोहरा के पास वेईसावडॉन्ग झरने की खाई से बरामद हुआ और पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि हुई। सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय सरकार और शिलांग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि शिलांग पुलिस ने पहले दिन से ही इस मामले में लापरवाही बरती। अगर समय पर कार्रवाई होती, तो शायद मेरी बेटी आज सुरक्षित होती।

देवी सिंह ने कहा कि एक्टिवा स्कूटी में सोनम का रेनकोट, राजा की टी-शर्ट, और मोबाइल था, जो सीसीटीवी में दिखा। फिर ये सामान शव के पास कैसे पहुंचा? शव 200 फीट गहरी खाई में कचरे के ढेर पर मिला, जबकि हत्या ऊपर हुई। हथियार भी शव के पास मिला। अगर पुलिस सक्षम होती, तो सबूत नष्ट नहीं होते। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर शिलांग में पर्यटक आते हैं, तो क्या सरकार को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? खतरनाक पहाड़ों और गहरी खाइयों वाली जगह पर पुलिस या गार्ड क्यों नहीं तैनात हैं?

राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। मेघालय के सीएम ने एक्स पर यह जानकारी दी। सीएम कोनराड संगमा ने कहा, राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।

एमपी के रहने वाले हैं तीनों हमलावर

मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला ने सरेंडर कर दिया है और एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए अभी भी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि वह महिला है। हालांकि मेघालय पुलिस उन आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं दी है। न ही उनके नाम बताए हैं।

सोनम-राजा के साथ दिखे थे तीन लोग

मावलखियात के गाइड अल्बर्ट पडे ने बताया था कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात तक 3000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने जोड़े को पहचान लिया था क्योंकि उन्होंने पिछले दिन उन्हें नोंग्रियात तक उतरने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था और किसी और गाइड को काम पर रख लिया था। गाइड ने बताया कि चारों आदमी आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी।

गाजीपुर में सोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर

मेघायल डीजीपी के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में सरेंडर किया है। वह करीब 17 दिनों से लापता थी। राजा रघुवंशी की पहले ही हत्या कर दी गई थी और सोनम लापता थी। दोनों के परिजनों ने इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग की थी। डीजीपी ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि तीन अन्य हमलावरों को रात भर की छापेमारी में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा

यूपी पुलिस ने की पुष्टि, कहा- मेघालय पुलिस करेगी जांच

वहीं, लखनऊ एडीजी लॉ एं ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा, सोनम रघुवंशी पुत्री देवी सिंह रघुवंशी सिंह गोविंदनगर खाड़सा इंदौर मध्यप्रदेश उम्र करीब 24 वर्ष, आज रात वाराणसी गाजीपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित काशी ढाबे पर मिली थी। उसे शुरुआती उपचार के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया और इसके बाद वन स्टॉप सेंटर में रख गया है। अभी विवेचना मेघालय पुलिस कर रही है, आगे की कार्रवाई मेघालय पुलिस ही करेगी, पूछताछ में सभी बातें क्लियर हो जाएंगी।

वहीं, सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा कि शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और वहां (मेघालय) की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है... मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया था। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी? मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं...मेरी बेटी 100% बेगुनाह है।

(स्रोत :- दैनिक जागरण,भास्कर,नव भारत टाइम्स)

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.