Breaking

News
हज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जानदुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, वजन 5 ग्राम और कीमत 75 लाखझारखण्ड के विधायक के रिश्तेदारों को साँप ने काटा,3 की गई जान
Ideal Pathology

मिनरल वाटर बेचने के आड़ में पेट्रोलियम की चोरी करने वालों का पर्दाफाश,25फिट लंबा सुरंग बनाकर कर रहे थे

3987 Views

मिनरल वाटर बेचने के आड़ में

पेट्रोलियम की चोरी करने वालों का पर्दाफाश

25 फिट लम्बा सुरंग बना डाला चोरी के लिए

यह सुरंग सीधे 25 फीट दूर हिंदुस्तान पेट्रोलियम की जमीनी पाइपलाइन तक पहुंचती थी

IMG 5616

आए दिन चोरी डकैती लूटपाट जैसी घटनाएं तो हम सभी सुनते आ रहे है। लेकिन अब इससे बचाव के भी कई उपाय हो गए हैं। बढ़ती सुरक्षा के बाद अब चोरों में भी चोरी के तरीके और टेक्नोलॉजी का बखूबी इस्तेमाल सीख लिया है। ऐसा ही एक आश्चर्यचकित करने वाला चोरी का मामला सामने आया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जीजा-साले की जोड़ी ने मिलकर करोड़ों की डीजल चोरी की साजिश को अंजाम दिया। आरोपियों ने बगरू इलाके में किराए का मकान लिया ।वहां मिनरल वाटर सप्लाई का दिखावा किया। लेकिन असल में मकान के अंदर जमीन के नीचे एक सुरंग खोदी गई थी।

IMG 5618

यह सुरंग सीधे 25 फीट दूर हिंदुस्तान पेट्रोलियम की जमीनी पाइपलाइन तक पहुंचती थी।वहां पाइपलाइन में छेद कर एक वाल्व लगाया गया था, जिससे डीजल चोरी कर बाजार में बेचा जाने लगा।इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब HPCL अधिकारियों ने पाइपलाइन में प्रेशर कम होने की शिकायत पुलिस को दी।

IMG 5608

पुलिस की स्पेशल टीम ने जब उस मकान पर छापा मारा जहां मिनरल वाटर बेचे जाने का व्यापार किया जा रहा था। तो हैरान करने वाला खेल सामने आया। मौके से एक आरोपी राजेश उरांग को गिरफ्तार किया गया है।जबकि अन्य श्रवण सिंह और उसका धर्मेंद्र वर्मा उर्फ रिंकू फरार हैं.

पहले से ही चला आ रहा था धंधा

पुलिस के अनुसार, यह गैंग कई सालों से जयपुर और अजमेर में इसी तरह सुरंग बनाकर तेल चोरी करता रहा है।इनके खिलाफ अन्य राज्यों में भी केस दर्ज है। इस डीजल को सस्ते दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.