Breaking

News
हज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जानदुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, वजन 5 ग्राम और कीमत 75 लाखझारखण्ड के विधायक के रिश्तेदारों को साँप ने काटा,3 की गई जान
Ideal Pathology

1 हज़ार लोगों को रिसेप्शन में बुलाया था , अचानक whatsapp पर मैसेज आता है ,मूसलाधार बारिश की वजह से

3000 Views

भारी बारिश ने स्थगित करवाया पत्रकार महोदय के रिसेप्शन पार्टी

IMG 6423

वैसे तो बारिश का मौसम बहुत सुहाना और सुंदर मौसम है चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती हैं। पशु पक्षी पेड़ पौधे सभी हरे भरे हो जाते हैं।हवा भी साफ और सुहाना सा लगता है।बारिश का मौसम कई के लिए वरदान है। तो कई लोगों के लिए अभिशाप साबित होता है।बारिश किसानों के लिए वरदान है। गांव देहात में किसान बारिश के इंतजार में रहता है।ताकि वह अपने फसल को लगा सके।जिससे उसका जीवन और गुजारा चल सके। वही ज्यादा बारिश किसानों के लिए भी नुकसानदेह होता है।

Your paragraph text (YouTube Thumbnail)

बारिश के मौसम में शहरों में जनजीवन थम सा जाता है। बारिश का पानी सड़कों पर जम जाता है।आने जाने से लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है आम जनजीवन की गति धीमी पड़ जाती है। बरसात का मौसम ऐसा है कि कई जरूरी काम कार्यक्रम को रोकना पड़ता है या कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ता है।

इसी कड़ी में जब मानसून के आने के कारण पूरे देश भर में बारिश हो रही है झारखंड में भी जोरदार तरीके से पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है इन दिनों विवाह जैसे कई प्रमुख कार्यक्रम भी हजारीबाग शहर में हुए हैं।

IMG 6248

इसी क्रम में भारी बारिश के कारण सिमरिया प्रखंड चतरा जिला के ईटीवी के पत्रकार अरबाज जी का  विवाह कुछ दिनों पूर्व हुआ था। विवाह बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई । और विवाह के बाद अगली बारी थी। रिसेप्शन पार्टी की इसकी तैयारी भी पूरे जोर-जोर से की गई। दोस्त, यार, रिश्तेदारों से लेकर पत्रकारों के समूह को भी रिसेप्शन पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था।लेकिन भला हो मानसून का जो लगातार दो दिनों की मूसलाधार बारिश के कारण रिसेप्शन पार्टी की तैयारी को मंजिल तक नहीं पहुंच पाई।इतनी जोरदार लगातार बारिश को देखते हुए पत्रकार महोदय ने दिन में 12:00 बजे रिसेप्शन पार्टी को अगली तिथि के लिए स्थापित कर दिया।बारिश न केवल व्यक्ति के जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। बल्कि उनसे जुड़े हुए विवाह शादी रिसेप्शन पार्टी, सामूहिक कार्यक्रम पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से झारखंड के अधिकांश स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

खैर ऐसी स्थिति में जब लगातार जोरदार तरीके से पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। और हजारीबाग की आम जनता को भी सावधानी बरतनी की आवश्यकता है।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.