
हजारीबाग में पीटीसी चौक से पीडब्ल्यूडी चौक रोड का नाम अब “शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पथ
2363 Views
शहीद को सम्मान
हजारीबाग में पीटीसी चौक से पीडब्ल्यूडी चौक रोड का नाम
अब “शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पथ
हजारीबाग के पीटीसी चौक से पीडब्ल्यूडी चौक सड़क आज से "शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पथ" के नाम से जाना जाएगा।रविवार को इस मार्ग के नामकरण की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयीं. इस नामकरण कार्यक्रम का शिलान्यास नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया. मौके पर मंत्री ने कहा कि शहीद के सम्मान में यह एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। हमें अपने शहीदों के बलिदान पर गर्व है. शहीदों को याद रखना समाज की जिम्मेवारी है। कार्यक्रम में डीसी शशि प्रकाश सिंह, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, शहीद कैप्टन करमजीत सिंह का पूरा परिवार और बड़ी संख्या में समाज के अन्य लोग भी शामिल हुए।
कौन थे कैप्टन करमजीत
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 12 फरवरी को हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी शहीद हो गए थे।शहीद करमजीत सिंह बक्शी हजारीबाग के जुलू पार्क के रहने वाले थे। वे अजिंदर सिंह बक्शी और नीलू बक्शी के इकलौते पुत्र थे। सड़क का नामकरण शहीद जवान के नाम पर होने से यह राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव तथा देशवासियों को प्रेरणा देगा।
