Breaking

News
हज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जानदुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, वजन 5 ग्राम और कीमत 75 लाखझारखण्ड के विधायक के रिश्तेदारों को साँप ने काटा,3 की गई जान
Ideal Pathology

Say No To Drugs” का लिया संकल्प, “नशे को ना, ज़िंदगी को हां” का दिया गया संदेश*

1390 Views

Say No To Drugs

नशे को ना, ज़िंदगी को हां”

नारे के साथ नशा मुक्ति अभियान का हुआ समापन

Say No To Drugs” का लिया संकल्प, “नशे को ना, ज़िंदगी को हां” का दिया गया संदेश*

08c0af18 0f1b 4e0e b2d6 26297c03a573

झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार दिनांक 10 जून से 26 जून, 2025 तक राज्यव्यापी “नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान” के अंतिम दिवस पर हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा विविध जन-जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।

a6f499c1 fdfa 4dd8 a61f ce2f3e32b617

इस अवसर पर हजारीबाग झील परिसर स्थित एम्फी थिएटर से कर्जन स्टेडियम तक “मादक पदार्थ निषेध” विषयक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं, सरकारी कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने “नशे को ना, ज़िंदगी को हां” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ समाज को नशामुक्त बनाने हेतु जागरूकता का संदेश दिया।

d53cbb68 d8c0 4538 8b69 c326df74d39b

कर्जन स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि यह संपूर्ण समाज को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति से युवाओं को दूर रखना वर्तमान समय की सबसे बड़ी सामाजिक आवश्यकता है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हजारीबाग को एक पूर्णतः नशा मुक्त जिला के रूप में विकसित किया जाए।

5d9a87c6 1f3d 4cc5 9bab c519d945c15b

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्ति की शपथ ली तथा अपने व्यवहार एवं प्रयासों से समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

05402cbb 64d0 418a 978d 7ce498a0b6e3

इसके अतिरिक्त, स्टेडियम परिसर में सेल्फी प्वाइंट, स्लोगन बैनर, जागरूकता कटआउट्स तथा थीम आधारित चित्र प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया, जिसने युवाओं विशेषकर विद्यार्थियों को आकर्षित किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को रेखांकित किया गया। प्रतिभागियों द्वारा “Say No To Drugs” संदेश के साथ तस्वीरें ली गई और उनके द्वारा अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के तहत महिला खिलाड़ियों के बीच आयोजित फुटबॉल मैच एवं मैराथन दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने सभी प्रतिभागियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि "यह अभियान महज़ एक समापन नहीं, बल्कि नशा मुक्ति की दिशा में एक सतत जन-आंदोलन का प्रारंभ है। हमें मिलकर प्रयास करना होगा कि हजारीबाग जिला भविष्य में पूर्णतः नशा मुक्त घोषित हो।”

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.